यदि आप भी सरकारी कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है। मीडिया रिेपोर्ट के मुताबिक डीए में हाइक और एरियर भुगतान करने को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है।
7th Pay Commission, DA Hike : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों की पहली छमाही के लिए उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा कर दी गई है जबकि आगामी छमाही के लिए भी महंगाई भत्ते में वृद्धि जल्दी की जाएगी।
माना जा रहा है कि इस बार महंगाई भत्ते को 3% की दर से बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि तय मानी जा रही है।
अप्रैल से मई के बीच में आधा दर्जन से अधिक राज्य सरकारों ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है जबकि कई राज्य सरकार के कर्मचारी अभी महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग कर रहे हैं।
इन राज्यों में बढ़ा डीए
कर्नाटक – DA को चार फीसद की दर से बढ़ाया गया
कर्नाटक सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है। कर्मचारियों के लिए कर्नाटक सरकार ने महंगाई भत्ते को चार फीसद की दर से बढ़ाया है। वहीं यदि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगी। उन्हें 4 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 31 फीसद से बढ़कर 35 फीसद हो गए हैं।
गुजरात – DA को 8 फीसद की दर से बढ़ाया गया
गुजरात सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में महत्वपूर्ण इजाफा किया गया है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते को 8 फीसद की दर से बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा डीए की दो किस्त जारी की गई है। जिनमें मंहगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि एक जुलाई 2022 से लागू की जाएगी जबकि 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा किया गया है। उन्हें 3 किस्तों में इसका भुगतान किया जाएगा।
तमिलनाडु में डीए में वृद्धि
सातवें वेतन आयोग की तरह तमिलनाडु सरकार द्वारा भी महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा किया गया है 1 अप्रैल 2023 से लागू किया गया है वहीं कर्मचारियों को वर्तमान में 38 फीसद महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 42 फीसद करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं वहीं इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।
हरियाणा – DA को 4 फीसद की दर से बढ़ाया गया
हरियाणा सरकार द्वारा भी अपने कर्मचारी और पेंशन भोगियों को बड़ा फायदा दिया गया है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है। जिसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। हरियाणा सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद की वृद्धि की गई थी। इसके साथ ही उन्हें 42% महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा है। महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हुई है।
हिमाचल – DA को 3 फीसद की दर से बढ़ाया गया
हिमाचल सरकार द्वारा भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद का इजाफा किया गया था। जिसके बाद महंगाई भत्ते बढ़कर 34 फीसद हो गए हैं। यह वृद्धि 1 जनवरी 2023 से प्रभावी की गई है। वहीं एरियर का भुगतान भी कर्मचारियों को किया जाएगा।
झारखंड – DA को 4 फीसद की दर से बढ़ाया गया
झारखंड सरकार द्वारा अप्रैल में कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की घोषणा की गई थी। उनके महंगाई भत्ते को 42 फीसद की दर से बनाया गया था। इसके साथ ही कर्मचारियों को वर्तमान में 42 फीसद महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। साथ ही उनके खाते में ₹40000 देखने को मिल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश- DA को 4 फीसद की दर से बढ़ाया गया
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मई महीने में उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसद की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि का फायदा सरकारी कर्मचारी सहित पेंशन भोगियों को होगा। वहीं वर्तमान में उन्हें 42 फीसद की दर से महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।