देहरादून : सत्यम ग्रुप से जुड़े एक छात्र ने डीएवी पीजी के प्राचार्य पर हमले का प्रयास किया। हलांकि मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने छात्र के हमले के प्रयास को असफल कर दिया। प्राचार्य की शिकायत पर डालनवाला पुलिस ने आरोपित छात्र को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएवी पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर के आर जैन निवासी सेवक आश्रम रोड ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि 27 सितम्बर को सत्यम ग्रुप से जुड़े कुछ छात्र- छात्राओं ने अक अहमद निवासी शिमला बाई पास रोड गोरखपुर अर्काडियाबाट बड़ोवाला के नेतृत् में डीएवी पीजी कालेज में उनके कक्ष में • आकर धरना देना शुरू कर दिया। उनसे उनकी मांगों के संबंध में ज्ञापन मांगा गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं कर पाए। एक बजे छात्र-छात्राओं ने लिखित ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। इसी धरने के दौरान महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अकीब अहमद उनसे उलझ गया और मेज के दूसरी ओर पहुंचकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाने के इरादे से उन पर हमला कर दिया। उनके पास खड़े नियंता डॉक्टर ‘मनमोहन सिंह जस्सल और अतिरिक्त मुख्य नियंता प्रोफेसर हरवीर सिंह रंधावा सोफे से उठकर आ गए और दोनों ने अकीब अहमद के नेतृत्व में किए गए हमले को असफल कर दिया।
घटनाक्रम का पूर्ण ऑडियो- वीडियो रिकॉर्ड उनके कक्ष में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद है। घटना के समय प्रोफेसर सुनील कुमार व अन्य प्रोफेसरों समेत पुलिस चौकी से आए एक हेड कांस्टेबल और कास्टेबल उनके कक्ष में मौजूद थे। उन्होंने ‘भी हमले को देखा और अपने स्तर पर “प्रभावपूर्ण ढंग से इसे विफल किया। जैन ने -यह भी बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल की खंड पीठ ने अपने 22 सितम्बर के निर्णय *मे अकीब अहमद द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के छात्र संघ चुनाव लड़ने के लिए -आयु में शिथिलता दिए जाने संबंधी याचिका निरस्त की है। प्राचार्य की शिकायत पर डालनवाला पुलिस ने आरोपित अकीब अहमद को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज – “कर लिया है। पुलिस मामले में जरूरी “कानूनी कार्रवाई कर रही है।