देहरादून : वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल (premchand Agarwal) ने भूलेख और भूमि विक्रय संबंधी मामलों में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन की स्वीकृति दी है। इस कमेटी का कार्य होगा जनपद देहरादून में हो रहे भूमि संबंधी विक्रय विलेखों की जांच करना और संबंधित केसों का निस्तारण करना।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने बताया कि इस विशेष जांच दल के माध्यम से भूमि या संपत्ति से जुड़े विलेख पत्रों के पंजीकरण में की गई जालसाजी और कूटरचना के मामलों की जांच की जाएगी। इसमें धोखाधड़ी से प्रतिफल की राशि प्राप्त करने, भूस्वामी बनकर किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति का अंतरण करने जैसे मामले शामिल होंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद, जिन केसों में अपराध पाया जाएगा, उन पर जांच दल प्राथमिकता देकर कार्यवाही करेगा। इसके अलावा, जांच दल यदि किसी अन्य विलेख या शिकायत को लेकर प्राधिकारियों के साथ मिलते-जुलते हैं, तो उन्हें भी उक्त प्राधिकारियों की तत्परता और विवेक की दृष्टि में कार्यवाही करने के लिए प्रेषित करेगा।