कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं की परिषदीय परीक्षा को मध्यनजर रखते हुए शीतकालीन अवकाश में पठन पाठन के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषयक दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के द्वारा गूगल मीट में दिये गये निर्देशों के कम में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं की परिषदीय परीक्षा को मध्यनजर रखते हुए प्रधानाचार्य अपने स्तर से शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विद्यालय में रोक कर पठन-पाठन एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी करवायेगें,
तथा दैनिक रूप से प्रतिदिन प्रगति रिर्पोट खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। तथा जिन विद्यालयों द्वारा परीक्षा पर चर्चा में छात्र-छात्राओं का पंजीकरण नहीं करवाया गया है, वे विद्यालय अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, तथा सूचना इस कार्यालय को उपलब्ध करवायें।
Discussion about this post