ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
नानकमत्ता स्थित गुरुद्वारे के प्रमुख बाबा तरसेम जी की आज सवेरे 6:30 बजे दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी,प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा उस वक्त आंगन में बैठे हुए थे और अचानक वहां पहुंचे बाइक पर सवार अज्ञातों ने बाबा को तीन गोलियां मारी,एक गोली उनके पेट को पार कर चुकी थी।
जब तक गुरुद्वारे के सेवक उनको लेकर खटीमा अस्पताल पहुंचे तो तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा तरसेम कि यदि बात करें तो चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उनकी हमेशा ही मजबूत पैठ रही है।
आखिर बाबा तरसेम को किन कारणों से मारा गया है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है,उसके तुरंत बाद ही अस्पताल एवं गुरुद्वारे के बाहर पूरे जिले भर की भारी फोर्स तैनात कर दी गई है,फॉरेंसिक टीम उक्त स्थान में सैंपल कलेक्ट कर रही है।
राज्य की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798