ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
प्रधानमंत्री मोदी जहां जातें हैं वहां के लोगों के लिए स्वयं को चर्चा में रखने वालें शब्द दे ही जाते हैं,ऐसा ही रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में आयोजित लोकसभा 2024 की शंखनाद रैली में भी हुआ।
जब प्रधानमंत्री ने शंखनाद का उद्घोष करते हुए कुमाऊं मंडल में न्याय देवता के रूप में पूजनीय श्री गोलज्यू महाराज की जय जयकार लगाई तो वह घर घर चर्चा का विषय बन गई।
कुमाऊं के न्याय देवता श्री गोलज्यू महाराज
कुमाऊं उत्तराखंड के निवासियों की मान्यता हैं जब कहीं भी न्याय न मिलें या कहीं भी आपकी अर्जी स्वीकार न हो तो एक पन्ने में अपनी समस्या लिखकर श्री गोलज्यू के चरणों में रखने से गोलू देवता स्वयं निर्णय लेते हैं और भक्त की मन्नत पूरी करते हैं।
कुमाऊं में अनेकों जगह गोलज्यूं देवता के मंदिर स्तिथ हैं,नैनीताल जनपद के घोड़ाखाल स्तिथ मंदिर,अल्मोड़ा चितई,चंपावत आदि सभी जगह गोलू देवता के भव्य मंदिर स्तिथ हैं।
मंदिरों में लगी घंटियां बाहर से आने वाले उन सभी श्रद्धालुओ के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं,लगातार घंटियों की आवाज से निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा मंदिर परिसर में मन को शांत करती हैं।
कुल मिलाकर कुमाऊं में इन्हें न्याय देवता सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम जज के रूप में पूजा जाता हैं,शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह अच्छी तरह जानते थे तभी उन्होंने विजय शंखनाद रैली को शुरुआत में श्री गोलज्यू महाराज की जयकार करी।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798