दिल्ली की महिला पर्यटकों ने भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल व उनकी पत्नी पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप है कि होटल में अभद्रता के बाद फेसबुक पर भी कमेंट कर परेशान किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली निवासी मायना मुखर्जी, सैफाली मेहरोत्रा व देबोलीना की तरफ से आइटी पार्क देहरादून निवासी अशोक कुमार सिंह ने शहर कोतवाली में तहरीर दी।
इसमें उन्होंने बताया कि पर्यटन के लिए हरिद्वार पहुंची मायना और सैफाली ने भाजयुमो नेता रोहन सहगल के निरंजनी अखाड़ा के पास स्थित होटल देवनदी में ठहरने के लिए 31 मार्च की बुकिंग कराई थी।
अलग कमरा बुक कराने को कहा होटल पहुंचने पर तीसरे सदस्य के ठहरने के लिए अलग से बेड की व्यवस्था करने को कहा।
आरोप है कि होटल मालिक रोहन सहगल ने कमरे में तीसरी युवती के ठहरने की व्यवस्था से इन्कार कर दिया और एक अलग कमरा बुक करने की बात कही।
उन्होंने तुरंत ही एक वेबसाइट के माध्यम से कमरा भी बुक कर दिया। आरोप है कि इसके बाद भी उन्हें कमरा देने से मना कर दिया गया।
महिला पर्यटकों का आरोप है कि जब उन्होंने दुर्व्यवहार की वीडियो बनाना चाहा तो होटल स्वामी की पत्नी जसमीत सहगल ने हाथापाई की।
आरोप है कि उनके फेसबुक अकाउंट पर भी रोहन सहगल की पत्नी-दोस्तों ने कमेंट कर उन्हें परेशान किया।
शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, भाजपा नेता व होटल स्वामी रोहन सहगल ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उनका कहना है कि महिला पर्यटकों के साथ न तो अभद्रता और न हाथापाई की गई।