ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की बारिश का कहर लगातार बरस रहा है पहाड़ों पर जगह सड़के बंद हो चुकी हैं,जगह-जगह पहाड़ों पर मलवा आ रहा है तो कहीं पुल गिर रहे हैं।
आज सुबह सवेरे बाबा केदारनाथ के धाम जाने वाले मार्ग से एक दुखद खबर सामने आई है,यहां पहाड़ से मलवा आने से चपेट में आए तीन यात्रियों की मौत हो गई तो वहीं अन्य तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है गौरीकुंड से 3 किलोमीटर आगे जाकर यह घटना हुई है,सूचना मिली कि रास्ते में कुछ यात्री अचित अवस्था में पड़े हुए हैं जब उन्हें गौरी कुंड स्थित अस्पताल लाया गया तो पता चला तीनों की मृत्यु हो चुकी है,अन्य तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।
तो वहीं चमोली पुलिस लगातार अपने सोशल मीडिया से राष्ट्रीय राजमार्गों का अपडेट दे रही है,
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत पातालगंगा टनल के छोर पर मलबा आने के कारण टनल अवरुद्ध हो गयी है,बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत बेलाकुची के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है,तो वही
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला व गुलाबकोटी के पास मलबा आने के कारण यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
पुलिस ने सभी से निवेदन भी किया है यदि जरूरी हो तभी बाहर निकलें और मौसम की अपडेट एवं सड़कों की अपडेट लेने के बाद ही यात्रा करें।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post