ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की बारिश न सिर्फ उत्तराखंड के लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है बल्कि प्रदेश में बाहर से आने वाले चार धाम यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की चिंता भी बड़ी हुई है,वह भी सामने से गिरते पहाड़ चमकती बिजलियां दहाड़ते बादलों के बीच खतरा महसूस कर रहें हैं।
कल देर रात हुई बारिश के बाद सोनप्रयाग से लगभग 1 किलोमीटर दूर पैदल यात्रा मार्ग पर पूरा रास्ता कट गया हैं,भक्त ना तो मंदिर दर्शन के लिए आगे बड़ पा रहें हैं और न ही दर्शन कर चुके श्रद्धालु वापस उतर पा रहे है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा करने वाले हैं फंसे हुए लोग मुख्यमंत्री को वहां के हालात ट्विटर पर लिखकर बता रहे हैं और मदद मांग रहे हैं,फंसे एक ट्विटर श्रद्धालुओं ने लिखा मैं वहां फंसा हूं किसी तरह की मदद नहीं मिल पाई है कृपया मदद करें।
हालांकि लगातार प्रशासन आपदा ग्रस्त जगह पहुंचकर लोगों की मदद करने में लगा हुआ हैं,परंतु यह सत्य हैं प्रकृति के सामने हैं तो बौना ही।
फिलहाल सोशल मीडिया से जानकारी मिल रही हैं वाहनों के साथ साथ पैदल मार्ग भी बंद हैं और यात्रा रोक दी गई हैं,जिसकी जानकारी उत्तराखंड पुलिस द्वारा दे दी गई हैं।
उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट आप सभी से निवेदन करता हैं फिलहाल मौसम विभाग और प्रकृति की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए यात्रा न करें