ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
बीतें दिनों बागेश्वर महाविद्यालय में हुई घटना के बाद बागेश्वर पुलिस द्वारा एनएसयूआई और अन्य छात्रसंघ से जुड़े पदाधिकारियों को लूटपाट एवम अन्य धाराओं में जेल भिजवा दिया था,जिसके बाद युवा कांग्रेस सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए थे।
कल न्यायालय द्वारा सभी गिरफ्तार युवाओं से लूटपाट की धारा हटाकर उन्हें जमानत दे दी इसके बाद से बागेश्वर जनपद के प्रत्येक सुई युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है।
वहीं कांग्रेस बिक बागेश्वर अध्यक्ष भगवत डसीला ने पुलिस की कार्यवाही को तानशाह तरीके से सरकार के दबाव में कार्य करना बताया हैं उन्होंने कहा बागेश्वर जनपद की पुलिस उदाहरण बन गई हैं की किस तरह कानून के रखवाले कानून की हत्या करते हैं।
उन्होंने एक आम संदेश जारी करते हुए लिखा
सत्य परेशां हो सकता हैं किंतु पराजित नही।
जनपद बागेश्वर के समस्त प्रबुद्ध कांग्रेस जनो को सादर सूचित किया जाता हैं कि NSUI छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष व छात्र संघ अध्यक्ष व विश्व विधालय प्रतिनिधि समेत अन्य समस्त साथी गणो पर जो संगीन लूटपाट की धाराओ पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर निर्दोष छात्रो को जेल भेजने का काम भाजपाई सरकार ने किया था,अन्ततोगत्वा उन लूटपाट की धाराओ को पुलिस प्रशासन को आखिरकार हटना पड़ा,और आज दिनांक 5 अगस्त 2024 को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से जमानत भी मिल गई हैं, यह सब तब संभव हो पाया जब हम जनपद बागेश्वर के समस्त प्रबुद्ध कांग्रेसजनो की एकता अखंडता के कारण संभव हो पाया,आज धरना-प्रदर्शन स्थल पर माननीय पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्रीमान गोविंद सिंह कुंजवाल जी धरना स्थल पर पहुंचकर इस क्रमिक अनशन को समर्थन देने पहुंचे और माननीय प्रदेश के मुखिया श्रीमान करन माहरा जी की माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय से टेलीफोनिक वार्ता के पश्चात एंव कपकोट के पूर्व विधायक श्रीमान ललित फर्स्वाण जी के वार्ता के उपरांत उपरोक्त आंदोलन को समाप्त कर दिया गया।
अत: मैं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी आंदोलनकारीयो को व समस्त सम्मानित कांग्रेसजनो को और उन सभी लोगो को मैं धन्यवाद देता हूँ और पीड़ित परिवार के सब्र और हौसले की दाद देता हूँ जिन्होने इस कठोर विषम परस्तिथियो पर भी धैर्य बनाये रखा। आखिरकार सत्य की विजय हुई संविधान की जीत हुई।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें+917505446477,+919258656798