गैरसैंण में नेताजी को ठंड ना लगे इसके लिए बिस्तर की जिम्मेदारी शिक्षकों की,वायरल पत्र ने फैलाया रायता
ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड का मानसून सत्र जल्द ही गैरसैंण में शुरू होने वाला हैं जिसके लिए प्रशानिक तंत्र तैयारियों में जुट गया हैं,लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया में वायरल हुए एक पत्र ने शिक्षा विभाग मंत्री डॉ धन सिंह रावत और राज्य सरकार की बुरी फजीहत करा ली हैं।
वायरल पत्र गैरसैंण चमोली के खंड शिक्षा द्वारा आदेशित दिख रहा हैं,जिसे राजकीय इंटर कॉलेज मेहलचौरी,पंज्यनाखाल,आगरचट्टी, लाटूगैर मरोड़ा,मालसी राजकीय इंटर कालेज गैरसैंण राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घंडियाल फरकंडे के नाम प्रेषित किया हैं।
जिसमें लिखा गया हैं की आगामी विधानसभा बजट सत्र 2024 हेतु विभागीय अधिकारियों के सहयोगी स्टाफ को आवासीय व्यवस्था हेतु बिस्तर की आवश्यकता हैं, अतः विगत वर्ष की भांति दो जोड़ी बिस्तर का सैट भरत सिंह को 20 अगस्त तक उपलब्ध कराएं और सत्र के बाद वापसी भी ले लें।
अब इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया में लोग सरकार मंत्री विभाग के खिलाफ व्यंग्य कर पोस्ट कर रहें है,जिसके बाद से इन सभी की बड़ी फजीहत राज्य के हो रही हैं।
क्या उत्तराखंड के पहाड़ों पर इतने दयनीय हालात हैं की स्कूल के शिक्षक जिनका काम शिक्षा देना हैं वह बिस्तर की व्यस्था में लगाएं जा रहें हैं,क्या इतनी छोटी व्यवस्था स्वयं नहीं की जा सकती,लोग लिख रहे है मंत्री जी बिस्तर हम दे देंगे शिक्षकों को शिक्षा ही देने दो।
यहीं नहीं हमारे सूत्र बताते हैं इस सत्र के दौरान मंत्री जी सहित उनके ड्राइवर और जितने लोग इनके साथ होंगे उनके खाने की व्यवस्था भी गैरसैंण स्तिथ नवोदय विद्यालय को दे दी गई हैं,यह वहीं नवोदय विद्यालय हैं जो स्वयं दूसरे की बिल्डिंग में चल रहा हैं और कई वर्षों से बन रही खुद की बिल्डिंग शुरू नहीं हो सकी हैं,काश की मंत्री जी और अधिकारी साहब इसपर भी थोड़ा ध्यान देते।