ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों की बारिश कभी भी आसपास के इलाकों के लिए मौत ले आती हैं,कल नैनीताल जनपद में हुई लगातार बारिश से भी कुछ ऐसा ही हुआ।
क्यारी गांव का रहने वाला एक युवा जो की टेड़ा कोसी रेंज ने नेचर गाइड था अपने दो दोस्तो के साथ कोटाबाग गया हुआ था,इस दौरान लगातार बारिश के कारण कोटाबाग में बहने वाला बैगड़ नाले में तेज पानी आ गया जिसमे तीनो दोस्त बह गए।
आसपास के ग्रामीणों और पुलिस द्वारा मनीष के दो दोस्तों को तो बचा लिया गया लेकिन मनीष पानी के तेज बहाव में आगे निकल गया,बहाव इतना तेज था की कोसी रेंज में प्रकृति के बीच रहने वाला और प्रकृति को गाइड करने वाला युवा खुद को संभाल नहीं पाया।
इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ खोजबीन की तो कुछ घंटे बाद मनीष का शव पुलिस को 100 मीटर आगे मिला,मनीष के शव को फिलहाल मोर्चरी में रखा गया हैं।
चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया की नाला काफी तेज था मनीष के शव को मोर्चरी भिजवाया गया हैं और आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा,उन्होंने युवाओं से बारिश के समय नदी नालों को पार ना करने का निवेदन किया हैं,उनका कहना हैं पानी से खेलना किसी के लिए सुरक्षित नहीं यह हमें ध्यान रखना होगा।
घटना की सूचना जैसे ही रात में मनीष के गांव क्यारी पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया,मनीष सती गांव में सभी युवाओं से घुल मिलकर रहा करता था उसके इस तरह जाने से सभी युवाओं में शोक है।
क्यारी ग्राम प्रधान नवीन सती से इस संदर्भ में जब हमने बात की तो उन्होंने कहा की यह दुखद घटना है,मनीष सती उनके परिवार के सदस्य हैं इस घटना पर किसी भी तरह के बयान देने की स्तिथि में नहीं हैं।
नैनीताल जनपद के अलग अलग इलाकों में कल दिनभर बारिश होती रही आज भी हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में सुबह बारिश हुई थी फिलहाल बादल छाए हुए हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से +917505446477,+919258656798