ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में जब जब विधानसभा चुनाव प्रचार हुए या किसी भी राज्य में हुए हों भाजपा के सभी नेताओं ने राज्य में विकास को गांव तक पहुंचाने के लिए डबल इंजन की मांग करी थी जिसे कई राज्यों ने स्वीकारा उनमें से एक उत्तराखंड भी हैं।
यहां बात हल्द्वानी नैनीताल के जिला पंचायत क्षेत्र देवलचौड़ की करते हैं,यहां से भाजपा के प्रत्याशी आंदन सिंह दरमावल जिला पंचायत सदस्य बनें और जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद संभाले हुए हैं,ब्लॉक प्रमुख का पद भाजपा की ही श्रीमती रूपा देवी ने संभाल रखा हैं,तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पर श्रीमती बेला तौलिया काबिज हैं तो विधायक भाजपा के बंशीधर भगत और सांसद भाजपा के अजय भट्ट हैं कुल मिलाकर गांव की सड़क से लेकर देश की संसद तक जनता ने भाजपा के प्रतिनिधि बैठा दिए।
अब जब आप यहां गांव की सड़क के हालात देखेंगे तो आपको इन सारे इंजनों पर सवाल उठाने का मन करेगा जो उठाने भी चाहिए,अब नीचे से ऊपर तक भाजपा के इंजन डिब्बे पटरी होने के बाद भी विकास वाले गड्ढे गांव की सड़क में दिख रहें हैं ऐसा लग रहा हैं रेलगाड़ी गांव तक इतने इंजनों के सहारे भी नहीं पहुंच पा रही।
यह गड्डो वाली सड़क की तस्वीरें नैनीताल जिला पंचायत सदस्य उपाध्यक्ष के घर से 1 किलोमीटर दूर तल्ला फुलचौड कालीपुर,जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक सांसद के घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर की हैं,अब यहां सवाल यह हैं की जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष नैनीताल के घर से एक किलोमीटर दूर गांव की सड़क के ये हालात हैं तो नैनीताल जिले में किस तरह की दुर्दशा होगी।
यहां कुछ महीने पूर्व पेयजल लाइन डालने के लिए मन मर्जी तरीके से नियमों को ताक पर रखते हुए जेसीबी से खुदाई करवा दी अब उसके बाद इस सड़क पर नजर डालने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि या भाजपा समर्थक और प्रशानिक अधिकारी नहीं हैं।
इन्हीं रास्तों से बच्चे कीचड़ में स्कूल जाने को मजबूर हैं,कई लोग तो अबतक भाजपा के कई इंजनों के सहयोग से जनता पर थोपे इन गड्ढों के कारण या तो घायल घर पर बैठा होगा या अबतक कई ग्रामीण कर्ज लेकर इलाज करा चुके होंगे।
बड़े शर्म की बात हैं जनता ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को हर उस जगह जिताकर भिजवा दिया जहां उनके गांव की नीतियों का निर्माण होना हैं लेकिन सभी कार्यालय में बैठे अधिकारी जनता से दूर विमुख हैं,और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि गैर जिम्मेदार बनें हुए हैं।