ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री बीते दो दिनों में सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किए गए,ट्रोल होने का कारण था बीते दिनों TADA द्वारा टिहरी झील में क्रूज के संचालन हेतु आवेदन निकाले गए थे,इसमें सतपाल महाराज के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी के पति द्वारा आवेदन किया गया था।
क्योंकि सतपाल महाराज राज्य में स्वयं पर्यटन मंत्री हैं इसलिए उनके बेटे को यह टेंडर मिलेगा कहकर जमकर मंत्री जी को घेरा जा रहा था,भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के आरोप लग रहें थे,लोग सोशल मीडिया में जमकर भाजपा और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को घेर रहें थे।
अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सामने आकर इसपर अपना बयान दिया हैं,उन्होंने कहा TADA द्वारा टिहरी झील में क्रूज़ संचालित करने के लिए आवेदन मांगे थे,जिसमें नियमानुसार उनके बेटे ने भी आवेदन किया था,क्योंकि वह प्रधानमंत्री मोदी जी के सिद्धांतो पर चलने वाले लोग हैं उनके प्रतीकों को मानते हैं,मोदी जी ने कमल को प्रतीक बताया हैं की कमल के पुष्प की तरह स्वच्छ रहो,क्योंकि वह स्वयं उस विभाग मंत्री हैं 25 आवेदन हुए जिसमें से 6 स्वीकार हुए अभी टेंडर हुआ नहीं हैं,राजनीति में स्वच्छता पारदर्शिता जरूरी हैं इसलिए वह नियम के अनुसार सारी कागजी कार्यवाही होने के बावजूद अपने छोटे बेटे से कहेंगे आवेदन वापसी ले लें।
आपको बताते चलें टिहरी झील में 2 क्रूज बोट का संचालन शुरू होना हैं ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सकें जिसको लेकर TADA द्वारा आवेदन मांगे गए थे,जिसमें कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 6 आवेदन स्वीकारें गए हैं जिन्हे 28 अगस्त को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+91258656798