गांव के पूर्व प्रधान पान सिंह बिष्ट जी सहित बस हादसे में सभी दिवंगतों के लिए संघर्ष समिति ने रखी शोक सभा
ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में गठित किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार सांय 5 बजे से रामलीला मैदान गन्ना सेंटर रामपुर रोड हल्द्वानी में ग्रामसभा हरिपुर जमन सिंह के पूर्व ग्राम प्रधान स्व श्री पान सिंह बिष्ट जी के आकस्मिक निधन एवं बीते दिन अल्मोड़ा जनपद के मर्चुला क्षेत्र में हुए बस हादसे के सभी मृतक दिवंगत आत्माओं के लिए शोक सभा रखी।
इस दौरान समिति के संस्थापक और किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि आज किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा क्षेत्र के पूर्व प्रधान हरिपुर जमन सिंह श्री पान सिंह बिष्ट (कन्नू दा) एवं कल मर्चूला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना के सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा रखी गई,इस दौरान सभी किसानों ने मोमबत्ती जलाकर शोक प्रकट किया एवं मौन धारण कर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि सभी दिवंगत पुण्य आत्माओं को श्री हरि अपने श्री चरणों में स्थान दें।
इन दिनों गांव और खेत दोनों सरकार की एक बड़ी परियोजना से खतरे में है और ऐसे में पूर्व में मजबूत तरीके से हमारी पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रधान जी का जाना पूरे ग्राम वासियों के लिए एक दुखद घटना है,क्योंकि आज वह साथ होते तो इस आंदोलन को और मजबूती मिलती क्योंकि उनके पास गांव किसान खेत संभालने का अनुभव भी रहा था और पंचायत प्रतिनिधि होने का भी,परंतु हम किसान पुत्र आज इन मोमबत्तियां के साथ यह भी शपथ ले चुके हैं कि अपने खेतों में इस विनाशकारी परियोजना को नहीं उतरने देंगे।
इस दौरान आज की शोक सभा की अध्यक्षता किसान पुत्र शिवराज सिंह खड़ाई द्वारा की गई,किसान पुत्र शिवराज सिंह ने कहा कि बस दुर्घटना हृदय विदारक घटना हैं संघर्ष समिति परिवार जनों को इस कठिन दुःख को सहने की शक्ति के लिए श्री बेलबाबा महाराज जी से प्रार्थना करती हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +7505446477