उत्तराखंड का ऋषिकेश इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। यहां आने वाले ज्यादातर पर्यटकों को राफ्टिंग करते देखा जाता है। इस दौरान पर्यटक नाव पर लाइफ जैकेट पहन गंगा की तेज धारा की सवारी करते देखे जाते हैं।
फिलहाल कभी-कभी यहां कुछ बड़े हादसे भी देखने को मिलते है। शुक्रवार को ऋषिकेश आई दो पर्यटक युवतियां राफ्टिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई गंगा के तेज बहाव में बहने लगी। जिसे देख आपकी सांसें थम जाएंगी। फिलहाल ऐसे में भारतीय सेना के जवानों की राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने अपनी सूझबूझ से दोनों युवतियों को डूबने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की राफ्टिंग टीम के एक सदस्य ने आज ऋषिकेश के फूल चट्टी में दो लड़कियों को डूबने से बचाया। ये लड़कियां एक नाव से गिर गईं थी और अगर समय पर नहीं बचाई जातीं तो डूब जातीं।
Discussion about this post