देहरादून: मुख्यमंत्री सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है। बीते रोज सचिवालय में हुई लापरवाही के बाद एसपी सुरक्षा मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
इन पर गिरी गाज:
➡️ एक उपनिरीक्षक और चार आरक्षी रैंक के पुलिसकर्मी कार्रवाई की जद में आए।
➡️ सभी दोषी पुलिसकर्मियों को उनकी मूल यूनिट और जनपद में वापस भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री सुरक्षा में हुई इस गंभीर लापरवाही के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।