You might also like
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया शिविर का शुभारंभ, कैंसर जागरूकता पर डॉ. पंकज गर्ग ने दिया व्याख्यान
देहरादून, 26 अप्रैल 2025।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, विकासनगर में कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 1121 मरीजों ने निःशुल्क चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विकासनगर श्री मुन्ना सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि स. जसविन्दर सिंह (बिट्टू) ब्लॉक प्रमुख विकासनगर, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष धीरज नौटियाल (बॉबी) तथा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जन-जन तक पहुंचेगी कैंसर जागरूकता का संदेश
शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न रोगों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किए। कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने कैंसर जागरूकता पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि “कैंसर से डरना नहीं, समय रहते निदान कर उसे हराना संभव है।” डॉ. गर्ग ने कैंसर के लक्षण, उपचार, आधुनिक तकनीक और रोकथाम पर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कैंसर विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना ने शिशु कैंसर से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को रेखांकित किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने की श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सराहना
मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।” उन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज को जागरूक करने के प्रयासों के लिए अस्पताल प्रबंधन एवं चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार व्यक्त किया। साथ ही, भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता शिविरों के आयोजन की आवश्यकता जताई।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं
शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें प्रमुख हैं:
-
कैंसर विशेषज्ञ: डॉ. पंकज कुमार गर्ग
-
न्यूरोलॉजिस्ट: डॉ. यशपाल सिंह
-
हृदय रोग विशेषज्ञ: डॉ. मयंक अग्रवाल
-
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ: डॉ. अनामिका
-
शिशु रोग विशेषज्ञ: डॉ. आशीष सेठी
-
नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ: डॉ. माधुरी कैन्तुरा
-
नेत्र रोग विशेषज्ञ: डॉ. श्रेयांशी
-
हड्डी रोग विशेषज्ञ: डॉ. मोहम्मद बिलाल कलीम
-
दंत रोग विशेषज्ञ: डॉ. शिवानी थपलियाल
-
मनोरोग विशेषज्ञ: डॉ. तान्या गर्ग
-
फिजियोथेरेपिस्ट: डॉ. तबस्सुम व डॉ. शमा
-
आईवीएफ काउंसलर: मिस पूजा कौर
शिविर में मरीजों की निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर टेस्ट और ब्लड प्रेशर जांच की गई तथा निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
छात्रों और स्थानीय जनता की भी रही सक्रिय भागीदारी
शिविर में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, विकासनगर एवं सहसपुर के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं स्कूल स्टाफ ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रंजना बिंजोला और सिमरन अग्रवाल ने किया।
शिविर को सफल बनाने में इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम समन्वयक गणेश बिडालिया, प्रभात भण्डारी, अभिनव डबराल, अरुण कवि, अमिताभ असवाल, रोहित पैन्यूली, रोहित वर्मा, बद्री प्रसाद पुरोहित, अनुपमा बिंजौला, रेनुका नेगी, राजेश उपाध्याय और सुनील बौध सहित कई लोगों का शिविर की सफलता में विशेष सहयोग रहा।
इसके अतिरिक्त श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के पीआरओ जितेन्द्र यादव, हरिशंकर गौड़ और भूपेन्द्र रतूड़ी ने भी शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।