802 ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, दी गईं फ्री दवाइयां और जांच सेवाएं
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, पटेल नगर देहरादून की ओर से रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहिया में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर में कुल 802 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने निःशुल्क जांचें और दवाइयां वितरित कीं।
स्वस्थ समाज की नींव गांवों से – जगत राम जोशी
कार्यक्रम का शुभारंभ जगत राम जोशी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन पूज्य श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के मार्गदर्शन में ग्रामीणों के लिए यह सेवा अत्यंत सराहनीय है।”
उन्होंने कहा कि महाराज श्री का उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे ताकि कोई भी व्यक्ति उपचार से वंचित न रहे। यह शिविर मानवता की सच्ची सेवा का प्रतीक है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने दी सेवाएं
शिविर में अस्पताल के विभिन्न विभागों से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ग्रामीणों की जांच की और चिकित्सकीय परामर्श दिया।
-
मेडिसिन विभाग से – डॉ. आशुतोष और डॉ. माणिक
-
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से – डॉ. अंजलि
-
नाक-कान-गला रोग विभाग से – डॉ. श्रेया
-
हड्डी रोग विभाग से – डॉ. नितुल
इन सभी विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की और आवश्यक उपचार एवं सलाह दी।
शिविर के दौरान ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं।
साथ ही जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की गईं।
एक उल्लेखनीय घटना के रूप में, डॉ. श्रेया ने एक मरीज के कान में फंसे लकड़ी के टुकड़े को सफलतापूर्वक निकालकर राहत दिलाई।
अस्पताल टीम और स्थानीय सहयोगियों का सराहनीय योगदान
शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान,
साथ ही स्थानीय केम्प सहयोगी विक्रम सिंह तोमर, सरदार सिंह चौहान (ग्राम प्रधान दातनु), मनोज राठौर, कुंदन चौहान एवं गीता राम शर्मा का विशेष योगदान रहा।












Discussion about this post