शादीशुदा युवक ने एक अन्य युवती को झांसे में लेकर दूसरी शादी कर ली। साथ ही उस युवती की नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ की।
पीड़िता की शिकायत पर प्रेम नगर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। पीड़ित महिला तलाकशुदा थी और एक कोठी में काम करके अपनी नाबालिग बेटी का पेट पालते थी।
केंद्रीय संस्थान में संविदा पर काम कर रहे एक सफाई कर्मचारी ने उसकी स्थिति का फायदा उठाकर उसे सहानुभूति जताई और उसे शादी का झांसा दिया।
युवती ने युवक के साथ लोगों को इकट्ठा कर लक्ष्मण सिद्ध मंदिर में शादी की। शादी के बाद युवती को पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। आरोपी युवक ने युवती को जो अपनी पहली पत्नी से तलाक के कागज दिखाए थे वह भी फर्जी हैं।
जिसके चलते महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया साथ ही महिला ने बताया कि वह उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें करता है।
पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के आधार पर कार्यवाही जारी है।