उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आय दिन हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं वही एक दुखद खबर उत्तरकाशी से सामने आ रही है जहा पर एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू
अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला।
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील अंतर्गत धौन्तरी रातलधार के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी , बताया जा रहा है स्कूटी में 3 लोग सवार थे यह लोग रातलधार से उत्तरकाशी की ओर जा रहे थे।
सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर 100 मीटर गहरी खाई से शव को बाहर निकाला। मृतकों में दो सगे भाई बताए जा रहे हैं।
मृतकों की शिनाख्त हर्षलाल पुत्र शांतिलाल निवासी उत्तरकाशी और सोहनलाल पुत्र फगडसदास तथा मोहनलाल पुत्र फगडस दास निवासी मुखेम टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
Discussion about this post