गुजरात टाइटंस ने टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल किए है।
नीचे हम आपको बताएंगे कि गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS)की पूरी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी मौजूद है। हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA)की कप्तानी में कौन-कौन खिलाड़ी 2 सीटों पर कहर बरसाने वाले हैं।
उसे पहले हम आपको बता देंगे IPL 2022 के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) 10वीं टीम के रूप में उतर रही हैं।
ऑक्शन में आने से पहले गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS)ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। टीम के पास अधिकतम 18 खिलाड़ियों को शामिल करने की जगह थी और नीलामी के बाद इस जगह को बेहद प्रतिभावान क्रिकेटरों से भरा गया है।
आपको बता दें गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS)ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA)को अपना कप्तान बनाया है। साथ ही गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान (RASHID KHAN)जैसा स्पिनर है। गुजरात टाइटंस की टीम में काफी खतरनाक खिलाडी हैं,जो किसी भी टीम को हराने के लिए काफी होंगे।
टीम ने इन क्रिकेटर्स को किया था रिटेन
हार्दिक पांड्या (15 करोड़)
राशिद खान (15 करोड़)
शुभमन गिल (8 करोड़)
नीलामी के बाद ये खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये)
जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये)
लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये)
अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़ रुपये)
राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये)
नूर अहमद (30 लाख रुपये)
आर साई किशोर (3 करोड़ रुपये)
डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़)
जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये)
विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये)
दर्शन नालकांडे (20 लाख रुपये)
यश दयाल (3.2 करोड़ रुपये)
अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये)
प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये)
डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये)
रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये)
मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये)
गुरकीरत सिंह (50 लाख रुपये)
कब-कब होंगे टीम के मैच: