आज रुद्रपुर मे रामपुर रोड स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज मे परीक्षा शुरू होने से पहले अचानक कुछ छात्र छात्राओं ने बवाल शुरू कर दिया।
हंगामे की वजह एम.ए तृतीय सेम की एक छात्रा थी जिसे महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा देने से रोका क्योंकि वह एनसाइनमेन्ट मे फेल थी। लेकिन छात्रा का कहना था की उसको महाविद्यालय ने एम.ए तृतीय सेमेस्टर मे प्रवेश दिया था किन्तु अब उसको परीक्षा देने से रोका जा रहा हैं।छात्रा का कहना था कि यदि मै परीक्षा नहीं दे सकती थी तो मुझे प्रवेश क्यों दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह एक ही ऐसी लड़की हैं जो पूरी कुमाऊ यूनिवर्सिटी मे एम.ए द्वितीय सेमेस्टर मे एनसाईनमेन्ट मे अनुत्तीर्ण हुई हैं।
आपको बता दे किमौजूद छात्र नेता का भी महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप था।छात्र नेताओं की मांग थी कि उस छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाये और उसको परीक्षा मे सम्मिलत होने दिया जाये यदि ऐसा नहीं होगा तो हम सड़को पर उतरेंगे।
आपको बता दे, फिलहाल इस मामले मे महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी छात्र छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन इन सबके बिच जो छात्र परीक्षा मे सम्मिलित होने आये थे,वह परीक्षा देते रहे किन्तु यह हंगामा घंटो चला।परीक्षाओ के चलते महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से इस मामले मे कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी।