मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरीश रावत से मिलने उनके आवास पहुंचे जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई।
दरअसल, आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर धामी उनसे शिष्टाचार भेंट करने पहुंच गए, जिससे राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है।
हालांकि कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कल हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बोला था कि “भाजपा ने शपथ समारोह में सम्मान पूर्वक नहीं बुलाया तो नहीं गए”हरीश रावत के सोशल मीडिया पर यह पोस्ट करते ही वायरल होने लगी। तो राजनीतिक जानकारों का यह भी मानना है कि हो सकता है धामी इसी बात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे।
Discussion about this post