नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक कार हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही थी। जिसमें आमडाली भीमताल के पास अचानक कार में आग लग गई।
बताया जा रहा है के कार में सवार 4 लोग थे जिसमे दो पुरुष 2 महिला थी आग लगते ही चारो कार से बाहर निकल गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाया।
जानकारी के मुताबिक शेव्रले क्रूज कार हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रही थी जिसमें अचानक चलते चलते आग लग गई।। DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) कार हल्द्वानी से भवाली जा रही थी। आमडाली भीमताल के पास वाहन में अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया। कार के अगला हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया।
Discussion about this post