रुड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर रुड़की की सैनिक कॉलोनी में मंगलवार यानी आज दोपहर बाइक सवार युवकों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर कॉलोनी वासियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद बाइक सवार मौके से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।
लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।गंगनहर कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Discussion about this post