देहरादून: शहर में सक्रिय चोरों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। चोरों ने कही बंद कर के ताले चटकाते हुए नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया तो कहीं दुकान से पाइप के बंडल चोरी के लिए।
पहले मामले में सौडा सरोली गांव के रहने वाले विजय कुमार ने रायपुर पुलिस को शिकायत दी है विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 13 मई की शाम घर में ताला लगाकर अपने ससुराल रानी पोखरी चला गया था। दूसरे दिन 14 मई को जब शाम के करीब साढ़े छह बजे घर वापस पहुचां तो घर के दरवाजे का कुडा टूटा हुआ था और दरवाजा खुला था।
अंदर जाकर देखा तो अलमारी को भी तोड़ा हुआ था। एक अलमारी से नकदी व जेवरात की चोरी हो चुकी थी। चोरी हुए सामान में करीब चार हजार रुपए की नकदी, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कान के बुंदे, सोने की चेन एक लेदर का बैग और दो मोबाइल शामिल है। दूसरे मामले में दिव्या इंटरप्राइजेज की मालिक शांति पेटवाल ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को शिकायत दी है।
शांति पेटवाल ने पुलिस को बताया कि केदारपुर मोथरोवाला रोड सिदेशवर मन्दिर के सामने दिव्या इन्टर प्रंजज के नाम से उसकी सनेट्री की दुकान है, जिसका गौदाम शिवकंप में स्थित है। गोदाम से चोरों ने पाइप के बंडल चोरी कर लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने चोरी के मुकदमे दर्ज कर लिए है। चोरों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।