UKSSSC स्तानक स्तरीय भर्ती घोटाले में 45 वीं गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ ने कानपुर से 45वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने चार अभ्यर्थियों को आठ से 10 लाख रुपये में पेपर बेचे हैं।
UKSSSC पेपर लीक मामले में कर चुकी हैं 57 गिरफ्तारियां यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 45 वीं गिरफ्तारी की है। जबकि अन्य भर्तियों में भी 12 गिरफ्तारियां हुई हैं यानी कुल मिलाकर 57 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें वन दरोगा भर्ती घोटाले में पांच, सचिवालय भर्ती में एक और वीपीडीओ भर्ती घोटाले में छह गिरफ्तारियां हुईं हैं।
2021 में हुआ था स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक-
बता दें कि साल 2021 में हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। जिसके बाद इस मामले में आयोग की शिकायत पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद इसकी जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी। जिसके बाद ही पेपर लीक का मास्टर माइंड हाकम सिंह, पेपर कराने वाली कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक राजेश चौहान समेत 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों में से 23 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई। इसी मामले में राहुल उर्फ कृष्णा सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी, रावतपुर, कानपुर फरार चल रहा था। जिसके बारे में हाल ही में सूचना मिली थी कि वो कानपुर में है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कानपुर भेजा गया। मंगलवार सुबह एसटीएफ की टीम ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।