रिर्पोटर: आरती वर्मा
ऋषिकेश । गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने जनपद में संचालित विभिन्न चिटफंड व फाईनेंस कम्पनियों के संचालकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तलब कर मीटिंग ली गयी है। जिसमें कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी लेकर समस्थ कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज प्राप्त किये गये जिनके परीक्षण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है । बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्थ थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाली इस प्रकार की फाईनेंस कम्पनियों के दस्तावेजों की जांच व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में 41 फाईनेंन्स कम्पनियां संचालित हो रही हैं।
मौके पर क्षेत्राधिकारी टिहरी अस्मिता ममगांई , पंकज देवरानी वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उपनिरीक्षक बलदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।