- पुरोला मोटर मार्ग पर चंदेली गांव के पास तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गये है जिन्हें आपातकालीन वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला लाया गया है।जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
घायलों में
1–सूरज ठाकुर पुत्र हिरालाल करड़ा थाना पुरोला।
2—शेर बहादुर पुत्र छोटे लाल ग्राम चल्यों विकास नगर
3–अजय पुत्र मन बहादुर विकास नगर।
तीनों विकास नगर से पुरोला आ रहे थे।
Discussion about this post