लगातार उत्तराखंड में हादसे की खबरें बढ़ती ही जा रही है थमने का नाम नहीं ले रही है वही खबर टिहरी जिले के थत्यूड़
से सामने आ रही है जहां पर अनियंत्रित होकर वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिस कारण 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
टिहरी क्षेत्र के थत्यूड़ में अलमस मोटर मार्ग से आ रही एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हायर सेटर रेफर किया गया है।
हादसा देर रात थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर मध्येबांसी अलमस बैंड से पहले हुआ है। वाहन सवार मैंडखाल से अपने घर रौतू की बेली आ रहे थे। बताया जा रहा है इस दौरान बोलेरो वाहन संख्या UK 07 TA 6145 अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में तीन लोग सवार थे, जो गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक लाया। जहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान पपेंद्र भंडारी पुत्र चंदन भंडारी (उम्र 32 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरी (वाहन चालक)गूड्डू भंडारी पुत्र मदन भंडारी (उम्र 36 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरीभाग सिंह पुत्र सते सिंह (उम्र 35 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली के रूप में हुई है।