गंगोत्री एनएच पर बिशनपुर के आसपास वाहन संख्या -UK–10TA-0941 ओमिनी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गंगा नदी में जा समाई है।
हादसे में 4 लोगों की मौत और 03 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस/एसडीआरएफ ने घायलों को गाड़ी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया है।
मृतकों में एक का शव बरामद कर लिया गया है, 3की खोजबीन जारी है। कार सवार लोकल बताए जा रहे हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने जानकारी देते बताया की गंगोत्री एनएच पर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर बिशनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास एक कार नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 06 लोग सवार थे। जिसमें से 4 की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर खुद राहत एवं बचाव कार्यों की मॉन्टरिंग कर रहे है। पुलिस/एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर एक मृतक का शव बरामद कर लिया है। अन्य की खोजबीन जारी है।
Discussion about this post