पुष्पगुच्छ भेंट कर किया अभिनंदन
सीएम धामी के पहुंचते ही श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. (प्रो.) कुमुद सकलानी और विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट के सलाहकार डॉ. जे.पी. पचैरी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इसके बाद दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के प्रतिनिधि मधुसूदन सेमवाल ने भी पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों से परिचय कराया।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल रहा मौजूद
स्वागत समारोह के दौरान दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज प्रबंध समिति के सदस्य श्री सतीश पुरोहित, नंदन सिंह गुसाईं और सुनील चौहान सहित विश्वविद्यालय के सभी डीन और फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
दिल्ली से उड़ान भरकर देहरादून पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नई दिल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ान भरी थी। उनके देहरादून पहुंचने पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल पहले ही हैलीपैड पर उनकी अगवानी के लिए मौजूद था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके आगमन को यादगार बनाने के लिए पूरे आयोजन को गरिमामय तरीके से संपन्न किया।