सीएम धामी और डॉ निशंक की मुलाकात। सियासी गलियारों में हलचल
Uttarakhand News: सीएम धामी और डॉक्टर निशंक
की मुलाकात से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मची हुई है।
कहा जाता हैं कि राजनीति में ना रिश्ते बदलते वक्त लगता है और ना ही समीकरण बनते वक्त लगता है, ऐसे ही उत्तराखंड के पॉलिटिक्स में सीएम धामी और पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के बीच दिखाई दे रहा है।
कभी देहरादून तो कभी दिल्ली मैं लगातार मौका मिलते ही सीएम धामी और निशंक की बैठक हो रही है। बता दे कि मंगलवार को सीएम धामी और डॉक्टर निशंक की बंद कमरे में लंबी बैठक चली है।
मुख्यमंत्री धामी दिल्ली दौरे में इधर प्रधानमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हैं, उधर निशंक के साथ उनकी लंबी मंत्रणा हो जाती है।
वैसे कहा जाता है कि भले के जमाने में सीएम धामी भगतदा कैंप के सिपाही रहे है और डॉ निशंक खुद में एक अलग कैंप के अगुआ। लेकिन आज पॉलिटिकल परिस्थितियां बदल चुकी हैं। भगतदा को महाराष्ट्र राजभवन से घर भेज दिया गया है। जबकि हरिद्वार सांसद डॉ निशंक के सामने सियासी चुनौती है हरिद्वार से जीत की हैट्रिक के लिए टिकट लेकर चुनावी ताल ठोकना।
तो क्या जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुलकर सियासी दांव पेंच आजमा रहे हैं और अपने इर्द गिर्द मौजूदा राजनीतिक सत्ता और संगठन से असंतुष्ट चल रहे नेताओं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा भी बढ़ात जा रहे तब क्या धामी – निशंक की नजदीकियां नए संकेत दे रही हैं?
आखिर पुष्कर धामी आज सत्ता सिरमौर हैं और उनकी कुर्सी को हिलाने की कोशिशें बीजेपी के भीतर मौजूद कुछ तबकों द्वारा शुरू कर दी गई हैं, तब युवा मुख्यमंत्री भी अपने पत्ते खेलते हुए समर्थकों का कुनबा बड़ा करने में जुट गए हैं। जाहिर है इस लिहाज से निशंक को साधने की उनकी रणनीति TSR कैंप के लिए एक जवाब हो सकती है।
सीएम धामी के साथ नजदीकियां बढ़ाना हरिद्वार सांसद डॉ निशंक के लिए भी सियासी लिहाज से फायदेमंद साबित होगा क्योंकि जिस हरिद्वार की नुमाइंदगी आज वे संसद में कर रहे, उस सीट पर 2024 की चुनौती के लिहाज से वहां आज न केवल TSR बल्कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जैसे धुर विरोधी भी ताल ठोक रहे हैं।
त्रिवेंद्र और कौशिक की जुगलबंदी भी है लिहाजा धामी और निशंक मिलकर इसका जवाब बनते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में निशंक और धामी की जल्दी जल्दी होती मुलाकातों और लंबी बैठकों को नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
दिल्ली में जब मिले सीएम धामी और सांसद निशंक
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं वर्तमान में हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ निशंक एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मध्य प्रधानमंत्री मोदी के विजन को उत्तराखंड में आगे बढ़ाने और देवभूमि के सर्वांगीण विकास को लेकर गहन चर्चा हुई।
डॉ निशंक ने मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की “जी 20 की तीन अहम बैठकों की मेजबानी देवभूमि उत्तराखंड कर रहा है ये सभी के लिए बड़े गर्व की बात है। ये अवसर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए एक अहम कदम है।”
इस अवसर पर डॉ निशंक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी नवीनतम पुस्तक “पेशावर के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली” एवं “विश्व प्रेरणा-स्पर्श हिमालय” भेंट कीं।