थलीसैंण निवासी बुजुर्ग महिला की मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम भी हो चुका है। थाना क्षेत्र थलीसैंण में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही थी। बुजुर्ग महिला के सिर पर ईंट से वार किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा था। पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर एक “आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।