ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में सरकारी दफ्तरों में नौकरी लगाने के नाम पर लगातार घोटाले तो होते ही रहे हैं,बात सिर्फ दफ्तरों की नहीं बल्कि सचिवालय के घोटाले भी पिछले वर्ष सामने निकल कर आए हैं।
लेकिन ऐसा लगता है उत्तराखंड में यह प्रक्रिया लगातार जारी है,उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट को मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी एक निजी होटल में कार्यरत कर्मचारी भोपाल राम से गिरीश चंद्र मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने यह कहकर लगभग पांच लाख रुपए ले लिए कि वह उनके बेटे को सचिवालय में माली की नौकरी पर लगवाएगा।
गिरीश मिश्रा ने बताया कि वह सचिवालय में समीक्षा अधिकारी है हालांकि उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट इसकी पुष्टि नहीं करता की क्या गिरीश चंद्र मिश्रा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी है या नहीं।
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वह जब गिरीश से मिला तो गिरीश ने कहा कि परेशान मत हो पैसों की व्यवस्था करो जल्द ही तुम्हारा बेटा सचिवालय में नौकरी करेगा लेकिन यह बात वह किसी को ना बताएं वरना समीक्षा अधिकारी की नौकरी चली जाएगी,पीड़ित ने तथाकतीथ समीक्षा अधिकारी गिरीश चंद्र मिश्रा के एचडीएफसी अकाउंट में आधे पैसे जमा किए अब तथाकथित समीक्षा अधिकारी ने पीड़ित व्यक्ति के फोन उठाने बंद कर दिए।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसने इस संदर्भ में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा को उनका सहयोग करने के लिए पत्र लिखा है और वह जल्द इस संदर्भ में लिखित FIR देने वाले हैं,पीड़ित व्यक्ति ने हमसे कहा है कि “उन्होंने जो गलती की उसका उन्हे पश्चाताप है उन्हें इस तरह भ्रष्टाचार के माध्यम से अपने बेटे की नौकरी लगने के लिए ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था,लेकिन अब वह उक्त तथाकतिथ समीक्षा अधिकारी को जेल पहुंचने के लिए लड़ाई लड़ेंगे ताकि उनके जैसे किसी अन्य व्यक्ति को ऐसी घटना का सामना न करना पड़े।
उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने जब तथाकतिथ समीक्षा अधिकारी गिरीश चंद्र मिश्रा का पता लगाने की कोशिश की तो यह पता चला वह पहाड़पानी नैनीताल जनपद का रहने वाला है और कुछ समय पूर्व वह अन्य किसी गंभीर केस में जेल भी जा चुका है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के बहकावे में आकर नौकरी के बदले पैसा ना दे भूपेंद्र ने कहा है कि वह हर तरह से पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ है वह पीड़ित व्यक्ति को उनका पैसा भी वापस दिलाएंगे और तताकतीथ समीक्षा अधिकारी को जेल भी डलवाने के लिए संघर्ष करेंगे
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798