ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हल्द्वानी में दो माह पूर्व एक व्यक्ति द्वारा यहां एक होटल ने कार्य कर रहें रसोइया को नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बना डाला था,अमित मिश्रा नाम का एक लड़का जोकि कुछ दिन हल्द्वानी के एक होटल में रुका था इसी दौरान उसने यहां काम करने वाले रसोइया भूपाल राम से उसके बेटे को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ले लिए,अमित ने बताया वह सचिवालय में समीक्षा अधिकारी हैं और इस समय सचिवालय में माली के पद रिक्त हैं जिसपर वह उसके बेटे को लगवा देगा,बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने के लालच में रसोईया फंस गया और उसने अपनी जमापूंजी को अमित मिश्रा को दे दिया,कुछ दिन बाद अमित द्वारा रसोईया के फोन उठाने बंद कर दिए।
रसोईया द्वारा इस संदर्भ में 16 जून को हल्द्वानी अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को इस संदर्भ में लिखित शिकायत दी थी,जानकारी के मुताबिक उक्त प्रकरण की जांच काठगोदाम चौकी को सौंपी गई लेकिन आज दो माह बीत जाने के बाद भी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस के हाथ नहीं आ सका हैं।
अब इसके बाद पुलिस की कार्यशैली और कार्य करने की तीव्रता पर सवाल खड़े होते हैं जबकि मामला किसी निजी कंपनी में नहीं बल्कि राज्य के सचिवालय में नौकरी दिलाने का हैं,इस घटना के बाद माना जा रहा हैं शहर में ऐसा एक पूरा गिरोह हो सकता हैं जो इस तरह से भोले भाले लोगों को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा हैं,और इस गिरोह को पहुंच और ताकत कुछ ऐसी हैं की दो माह बाद भी नैनीताल पुलिस के हाथ खाली हैं।
पीड़ित रसोइया ने कहां की पुलिस का फोन आया था,पूछा था जानकारी ली लेकिन उसे अब तक पकड़ा नहीं गया,वो बहुत शातिर हैं वह पुलिस को भी आसानी से गुमराह कर ले रहा हैं।