ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
सोशल मीडिया कभी कभी तो वाकई बहुत अच्छी जानकारी आदान प्रदान करने के काम आता हैं तो कभी ये जिम्मेदार अधिकारियों की फजीहत भी करा लेता हैं।
इस बार सोशल मीडिया में फजीहत हुई हैं देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका का,डीएम द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट पर दो अलग अलग पोस्ट की जिसमें एक में उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग,दूसरे में लोक सेवा आयोग का भर्ती कैलेंडर साझा किया गया था।
लेकिन उक्त कैलेंडर में कुछ कमियां थी जिसे लेकर युवाओं ने पोस्ट पर कमेंट कर डीएम को ट्रोल करना शुरू कर दिया,किसी ने कहा साइट पर तो कोई अपडेट नहीं,किसी ने लिखा मैडम पॉइंट चेक करें किसी भर्ती की परीक्षा तिथि चेंज हो चुकी,किसी ने लिखा क्या बात इस काम में इन्हें लगा दिया।
वहीं इसे लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पोस्ट करते हुए लिखा ये युवाओं के आंदोलन का ही असर है, परन्तु यह समझ नहीं आया कि जिलाधिकारियों को कब से भर्तियों से सम्बन्धित काम दिए गए।
तो वहीं उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने लिखा,2 घण्टे पहले DM dehradun के facebook पेज में UKPSC का परीक्षा कलेंडर ड़ाला गया है, इस परीक्षा कलेंडर का UKPSC को भी नहीं पता, इसमें 7वे नंबर का point देखिए, लिखा है कि पुलिस दारोगा की शारीरिक परीक्षा मई से शुरू हो जाएंगी, जबकि मुख्यमंत्री साहब ने इसे 3 सितंबर से शुरू कराने के आदेश दिए हैं. और आज DM साहब के पेज से जानकारी दी जा रहीं है…मतलब सम्भावित नाम का प्रयोग कर कुछ भी डाल दो…बेरोजगारों को गुमराह कर लो….सम्भावित नहीं असली calender जारी करो और पहले UKPSC जारी करे…और इसी तरह UKSSSC का भी अभी अभी डाला गया है जिसमें 2 नंबर बिंदु में लिखा गया कि होमगार्ड परीक्षा 11 अगस्त को होगी, जबकि इस परीक्षा को UKSSSC आगे बढ़ा चुका है. ये अधूरी जानकारी आखिर इतनी हडबडी में क्यों डाली जा रहीं हैं.
हालांकि अधूरी जानकारी के बिना एक जिला अधिकारी द्वार ऐसी पोस्ट करना वाकई उनकी गंभीरता पर सवाल तो खड़े करता हैं।
डीएम द्वारा अपनी एक पोस्ट कर डिलीट भी कर दी गई जिसके बाद उनकी फजीहत अब और अधिक हो रही युवा लिख रहें,हमारी पोस्ट के बाद DM dehradun के facebook पेज से UKSSSC का कैलेंडर मिटा दिया गया है…असली calender जारी करो, फर्जी काम बंद करो…
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798