Digital Voter Id Card: अब डिजिटल वोटर आईडी कार्ड घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड।पढ़िए पूरी जानकारी
Digital Voter ID: वैसे तो अब लगभग सभी जरूरी कामों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आपको बैंक में खाता खुलवाना है, सिम कार्ड लेना है या फिर राशन कार्ड बनवाना है आदि। ऐसे ही कई अन्य कामों के लिए आधार कार्ड का पास में होना बहुत जरूरी है।
लेकिन एक चीज अब भी है जिसके लिए वोटर आईडी कार्ड ही चाहिए और वो है मतदान। यही नहीं कई अन्य काम भी हैं जिनमें वोटर आईडी कार्ड चाहिए होता है। पर आधार कार्ड के आ जाने से लोग पहचान पत्र को भूल गए हैं या उनका ये गुम हो गया है। अगर आपका भी वोटर आईडी कार्ड कहीं खो गया है और अब आपको ये किसी काम के लिए चाहिए तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। जी हां, ऐसा हो सकता है। तो चलिए इसका तरीका जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं।
इस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड:-
- अगर आपका भी वोटर आईडी कार्ड कहीं गुम गया है या आपको डिजिटल वोटर आईडी कार्ड चाहिए, तो इसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाना है
- यहां पर जाकर आपको अपना अकाउंट बना लेना है और फिर लॉगिन कर लेना है।
- ध्यान रहे कि आपको लॉगिन करने के लिए ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी
- अकाउंट बनने के बाद आपको यहां पर अपनी जरूरी जानकारियां भरनी है
- फिर आप जब यहां पर लॉगिन कर लेंगे, तो आप देखेंगे कि सामने ‘ई-एपिक (e-EPIC) डाउनलोड’ का ऑप्शन है
- आपको करना ये है कि इस पर क्लिक कर देना है
- आप जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करने विकल्प मिलेगा
- आप यहां से इसे डाउनलोड कर लें और अपने काम कर सकते हैं।