– चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के निर्देश
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. एस.एस. संधु ने देहरादून में चुनावी तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने उनका स्वागत किया। बैठक में डॉ. संधु ने उत्तराखंड में संचालित निर्वाचन गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली और अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश में सर्विस मतदाताओं के प्रतिशत और राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठकों पर फीडबैक प्राप्त किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। इसमें ईआरओ स्तर पर 386, डीईओ स्तर पर 69 और सीईओ स्तर पर 6 राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा, 29 मार्च 2025 को भी राज्य स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक प्रस्तावित है।
चुनाव आयुक्त डॉ. संधु ने निर्देश दिया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं, जिससे मतदान केंद्रों तक उनकी पहुंच में कोई बाधा न हो। साथ ही, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, जैसे डीईओ, ईआरओ, आरओ, एआरओ और बीएलओ को चुनावी नियमों, अधिनियमों और प्रावधानों की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, श्रीमती मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास और अनुभाग अधिकारी बसंत रावत उपस्थित रहे।