भारत सरकार ने महिलाओ के लिए एक योजना शुरू करी जिसके तहत महिलाओ को फ्री सोलर कूकिंग स्टोव मिलेगा जिसकी वारंटी 10 साल की होगी l 2-3 महीने मे ज्यादातर महिला इसका लाभ उठा पाएंगी l इस की मदद से महिला दिन का खाना नहीं बल्कि रात का भोजन भी बना सकती हैं l
Solar cooker stove सूर्य से ऊर्जा एकत्र करता है l
थर्मल ऊर्जा को वैज्ञानिक रूप से सिद्ध थर्मल बैटरी की मदद से इकट्ठा करता है और इनडोर खाना पकाने के लिए इस्तमाल किया जाता हैं l
भारत की शीर्ष तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को एक स्टेशनरी, रिचार्जेबल और इनडोर खाना पकाने के चूल्हा बनाया जो की हर समय रसोई मे खाना बनाने के लिए इस्तमाल होता हैं l तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने सरकारी आवास पर एक समारोह की मेजबानी की जहां जहान चूल्हे पर पकाए जाने वाले तीन वक्त के भोजन का नाम सूर्य नूतन रखा गया।
इसे धूप में रखना जरूरी नहीं है
Free Solar Cooking Stove के इस अवसर पर बोलते हुए आईओसी के निदेशक (आर एंड डी) एसएसवी रामकुमार ने कहा कि स्टोव सोलर कुकर से अलग है क्योंकि इसे सूरज की रोशनी के संपर्क में नहीं आना पड़ता है।
Free Solar Cooking Stove का इस्तेमाल खाना पकाने की पूरी तरह से किया जा सकता है जैसे की उबालना, भाप देना, तलना और बेक करना। बताया जा रहा है की इसके व्यावसायिक लॉन्च में 2-3 महीने लगेंगे l
भारत गैस द्वारा दी जाने वाली इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी देनी होगी:
आवेदक के नाम
- आवेदक कुंजी ईमेल आईडी
- यदि कंपनी ले रही है तो कंपनी का नाम
- संपर्क नंबर
- जिला और राज्य का नाम
- परिवार कितना बड़ा है?
वर्तमान में प्रति वर्ष कितने गैस सिलेंडरों की खपत होती है?
सौर पैनलों के लिए कितनी जगह है?
वन बर्नर का या टू बर्नर का सोलर चूल्हा लेना है वो सेलेक्ट करना है ।