कृषि मंत्री (krishi mantri) जी के निर्देश के बाद धामी सरकार (government of Uttarakhand) ने रेशम विभाग के निरीक्षक सुभाष डंडरियाल (Subhash Dandiyal) को सस्पेंड कर दिया गया है।
उत्तराखंड सरकार ( government of Uttarakhand) पूरे रूप एस एक्शन में आ गई है 2 दिन पहले ही तबादले के 3 महीने बाद भी नई जगह जॉइन ना करने पर कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने अफसर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने संज्ञान लिया है और अफसर को सस्पेंड कर दिया है।
आपको बता दे कि कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी (krishi AVN udyan mantri Ganesh Joshi) को इस बात की शिकायत मिली थी कि तबादला हो जाने के बावजूद भी रेशम विभाग के निरीक्षक सुभाष ने नई जगह ज्वाइन नहीं किया जिसके बाद सुभाष को अल्मोड़ा में सहायक निदेशक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। साथ ही उपनिदेशक रेशम प्रदीप कुमार(upnideshak Pradeep Kumar) इस मामले में जांच करेंगे और 2 महीने के भीतर जांच विभाग के सम्मुख रखनी होगी।