CCR सभागार में मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक (Review Meeting at CCR Auditorium)
आगामी अर्द्धकुंभ मेले (Ardh Kumbh Mela) को कुंभ मेले (Kumbh Mela) की तर्ज पर भव्य और दिव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए मंडलायुक्त विनय शंकर पाण्डे (Commissioner Vinay Shankar Pandey) ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की समयबद्धता से पूर्ति के निर्देश दिए। CCR सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि केवल वही कार्य प्रस्तावित किए जाएं जो वास्तव में आवश्यक हों।
बजट पर नियंत्रण के लिए अनावश्यक कार्यों से बचने का निर्देश (Avoid Unnecessary Financial Burden)
मंडलायुक्त ने हिल बायपास (Hill Bypass) को “लाइफलाइन” बताते हुए इसे आवश्यक कार्यों में शामिल करने का निर्देश दिया। साथ ही, लालजीवाला के पास अस्थायी पुलिस लाइन (Temporary Police Line) की स्थापना हेतु कार्यवाही करने को भी कहा गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला चिकित्सालय (District Hospital) के जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार होगी दिव्य कुंभ की तैयारी (Preparation for Grand Kumbh as Announced by CM)
पत्रकारों से बातचीत में मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार संत समाज के सुझावों और आशीर्वाद से इस बार भव्य कुंभ का आयोजन होगा। इसके लिए शासन स्तर पर एक उच्चस्तरीय समिति (High-Level Committee) बनाई गई है जिसमें जिलाधिकारी, आईजी मेला (IG Mela) सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
तीन श्रेणियों में बांटे गए कार्य: A, B, C (Projects Divided into Categories A, B, C)
मंडलायुक्त ने बताया कि कार्यों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है:
-
A कैटेगरी (Category A): अत्यंत महत्वपूर्ण, जिनमें निर्माण कार्य शामिल हैं और 1-1.5 वर्ष का समय लग सकता है।
-
प्रस्तावित कुल लागत: लगभग 3400 करोड़ रुपये
-
दो से तीन दिन में शासन को भेजे जाएंगे प्रस्ताव
इसके उपरांत मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति क्षेत्र का दौरा कर भारत सरकार को रिपोर्ट भेजेगी।
561 कार्यों के प्रस्ताव: स्थायी और अस्थायी दोनों (561 Project Proposals: Permanent and Temporary)
उप मेलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने जानकारी दी कि इस बार कुल 561 कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं:
-
220 स्थायी कार्य (Permanent Works): 2266.3621 करोड़ रुपये
-
431 अस्थायी कार्य (Temporary Works): 1216.8987 करोड़ रुपये
व्यापारियों और संत समाज ने दिए सुझाव (Suggestions by Traders and Saints)
श्रीगंगा सभा, अखाड़ा परिषद, व्यापार मंडल आदि के प्रतिनिधियों ने निम्नलिखित सुझाव दिए:
-
सुभाष घाट से विष्णु घाट के बीच नया पुल
-
गड्ढा पार्किंग या ललतारौ पुल के पास मल्टी स्टोरी टू-व्हीलर पार्किंग (Multi-Storey Two-Wheeler Parking)
-
सप्त सरोवर क्षेत्र में नए घाटों का निर्माण
उपस्थित अधिकारीगण (Officials Present in the Meeting)
बैठक में निम्न प्रमुख अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे:
-
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, आशीष चौहान
-
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, अजय सिंह
-
एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह
-
एसपी पंकज गैरोला
-
SE लोनिवि सुरेश तोमर, SE यूपीसीएल प्रदीप कुमार
-
भेल मैनेजर विपुंज कुमार
-
श्रीगंगा सभा से तन्मय वशिष्ठ
-
अखाड़ा परिषद से महंत दिगंबर रघुवंन
-
व्यापार मंडल से राजीव पाराशर, कमल बृजवासी, संजीव नैयर आदि।