ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हल्द्वानी में बीते दिनों हुआ जमीनी विवाद आज फिर एक बार तूल पकड़ गया,बीते दिनों उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने इसी जमीनी विवाद से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी।
दो पक्षों में हैं विवाद,पारिवारिक हैं दोनो पक्ष
हल्द्वानी रामपुर रोड लगभग 40 बीघा की जमीन का यह विवाद दो पक्षों के बीच है जिसमें एक पक्ष का कहना है की जमीन के कागज उसके नाम पर हैं जिसे वह न्यायालय में भी पेश कर चुके हैं,तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि कई वर्षों से वह खेत में खेती करता रहा है और उक्त जमीन उसकी है।
आज फिर खेत में पहुंची जेसीबी
बीते दिनों चंद्र प्रकाश जोशी पक्ष जिस पक्ष का कहना हैं की जमीन उनके नाम पर हैं,के द्वारा खेत में जेसीबी और पोगलैंड उतार कर खेत में बनी मेड ध्वस्त की थी जिसकी भनक दूसरे पक्ष कृष्ण चंद्र परिवार एवम अन्य जो की खेत में खेती कर रहे थे वह मौके पर पहुंचे तो जमकर बवाल हो गया,पुलिस ने वहां पहुंचकर खेत से जेसीबी को हटाया और भीड़ तीतर बितर की थी,हालांकि इतनी भीड़ होना और अखबारों में न छपना काफी चर्चा में बना रहा था।
आज फिर एक बार दोपहर में खेत में जेसीबी पहुंची और बाकी बची मेड को ध्वस्त करने लगी,दोनों पक्ष मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में वहां भीड़ जुड़ गई थी,इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया चंद्र प्रकाश जोशी द्वारा कहा गया जमीन उनकी हैं जिसके कागज उनके पास हैं और कोर्ट में भी वह जीत चुके हैं पुलिस ने भीड़ को हटाया,इस दौरान सड़क पर भी जाम लगने की स्तिथि पैदा हो गई।
सुराज सेवा दल के अध्यक्ष भी पहुंचें
इस दौरान चंद्र प्रकाश जोशी के समर्थन में सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद जोशी भी यहां पहुंचे,इस बीच उक्त जमीन को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता के नाम पर यह जमीन है जिस पर दूसरा पक्ष जबरदस्ती कब्जा करके बैठा हुआ है,वह उत्तराखंड में हर उसे व्यक्ति के साथ खड़े होते हैं जिसके साथ गलत हो रहा हो फिर यह तो उनके पार्टी के जुड़े कार्यकर्ताओं का मामला है।
खेती करने वाले पक्ष का पक्ष
खेती करने वाले पक्ष का कहना है कि वह वर्षों से यहां पर खेती करते आ रहा है और अब उसे खेती नहीं करने दी जा रही है,सामने वाले पक्ष द्वारा बाहर के लोगों को लाया जा रहा है और हमें और हमारे परिवारों के सदस्यों को डराने के लिए भीड़ जुटाई रही है,इस संदर्भ में उन्होंने आज हल्द्वानी कोतवाली में प्राथमिक नामजद तहरीर भी दी हैं जिसमें उन्होंने दोनों जेसीबी का उल्लेख करते हुए यह भी कहा है कि खेत में लगभग 50 से 60 लोग बाहर से बुलाए गए जिसकी सारी वीडियो उनके पास है और पुलिस से मांग करी है कि उन सभी की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
फिलहाल उक्त विवाद मामले में खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष से जुड़े लोग और परिवार के सदस्य विवादित जमीन के आसपास ही बैठे थे और मौके पर पुलिस जवान जिनमें महिला जवान भी शामिल हैं मौजूद हैं।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी से जब हमने इस संदर्भ में बात की तो उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर शहर का बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
अब उक्त विवाद कब तक शांत होता हैं यह कहना मुश्किल हैं,लेकिन इस जमीन का विवाद लगातार बढ़ता नजर आ रहा है,लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यदि इस समस्या का हल जल्द नहीं निकलता है तो इस तरह से उक्त जमीन में लगातार भीड़ आए दिन होगी,तो कहीं ना कहीं विवाद बढ़ेगा क्योंकि मिली जानकारी यह भी बताती हैं कि आज हुए विवाद के दौरान हाथापाई भी हुई थी या ऐसी स्तिथि बन चुकी थी,समस्या का समाधान जल्द इसलिए भी निकालना जरूरी है कि पुलिस विभाग के जवानों को भी अन्य जरूरी कार्य छोड़कर विवादित जमीन पर पहुंचना होता है और वहीं पर रहना होता है इससे आसपास की चौकिया का काम भी प्रभावित हो रहा है साथ ही उक्त जगह पर भीड़ होने के कारण रास्ते राजमार्ग भी बाधित होने की स्थिति लगातार पैदा हो जा रही है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798