रिंग रोड से गांव की दुकानों को बचाने के लिए बनेगा भाबर ग्रामीण व्यापार मंडल:-किसानपुत्र जोशी करेंगे नेतृत्व
ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
बीते माह हल्द्वानी के ग्रामीण इलाके में सरकार द्वारा लाई जा रही एक बड़ी परियोजना फोर लेन हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना का भारी विरोध किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा किया गया था,सरकार यह परियोजना किसानों के मकानों दुकानों गौशालाओं को ध्वस्त कर निर्माण करना चाहती है,परंतु किसान पुत्रों ने 27 दिन का आंदोलन का सरकार द्वारा किए जा रहे सर्वे को रद्द कराया,लेकिन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ने प्रेस कर लिया बताया है कि इस रिंग रोड परियोजना को लेकर भविष्य में पांच नए सर्वे होंगे।
इसके बाद किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति ने अपना धरना स्थगित कर अब बड़े आंदोलन की तैयारी करनी शुरू कर दी है ळ,उसी क्रम में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा अब भाबर क्षेत्र हल्द्वानी ग्रामीण व्यापार मंडल का गठन जल्द गांव के दुकान व्यापारियों को साथ लेकर किया जाएगा।
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि जरूरी है खेत के साथ-साथ उजड़ती दुकानों का नेतृत्व भी एक बैनर करें इसलिए किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के साथ अब भाबर क्षेत्र हल्द्वानी ग्रामीण व्यापार मंडल का गठन कर सभी ग्रामीण व्यापारियों को संगठित किया जाएगा,इसका नेतृत्व युवा किसान पत्र ललित मोहन जोशी जो की एक व्यापारी भी है वह करेंगे,वह आने वाले सप्ताह भर में गांव के भीतर सभी व्यापारियों को संगठित करेंगे और आगे ही रणनीति उसके बाद तय की जाएगी।
ललित मोहन जोशी ने कहा कि जरूरी है जिस तरह शहर में व्यापार मंडल होते हैं इस तरह गांव के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए भी व्यापार मंडल होना चाहिए,भाबर क्षेत्र ग्रामीण व्यापार मंडल सभी ग्रामीण व्यापारियों को साथ लेकर चलेगा और गांव के व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
व्यापार मंडल के गठन को अब बड़े विरोध की तरफ आंदोलन को ले जाया जाता हुआ देखा जा रहा है,अब तक किसान पुत्र आंदोलन कर रहे थे अब गांव के व्यापारी भी जरूर व्यापार मंडल के साथ जुड़कर किसान आंदोलन का नेतृत्व करने लगेंगे,यदि आंदोलनकारी युवा इसी तरह रणनीति बनाते हुए आगे चले तो सरकार की एक बड़ी परियोजना बड़े खतरे की तरफ जाती नजर आ रही है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477