रिपोर्ट: कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी के ब्लड बैंकों में इस समय रक्त की भारी कमी चल रही है,2 दिन पूर्व ही इसे प्रमुखता से हल्द्वानी के एक अखबार एवं हमारे न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने प्रमुखता से छापा था,सुशीला तिवारी ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव ग्रुप का रक्त एक यूनिट भी नहीं बचा है एवं कल देर शाम तक 30 यूनिट ब्लड ही ब्लड बैंक में बाकी है,ऐसे में गर्भवती महिलाओं इमरजेंसी ऑपरेशन,थैलेसीमिया,कैंसर पीड़ित को मरीजों को काफी परेशानी आ रही है।
आज भारत विकास परिषद एवं आम्रपाली यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग के समन्वय से यूनिवर्सिटी के सेमिनार हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आम्रपाली यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि “क्योंकि रक्त की एक बूंद किसी भी मरीज की जिंदगी बचा सकता है जिस कारण आम्रपाली संस्थान समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन संस्थान में कराता आया है इस बार भारत विकास परिषद एवं सुशीला तिवारी ब्लड बैंक का सहयोग उन्हें प्राप्त हुआ इस रक्तदान शिविर में उनके संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया”।
भारत विकास परिषद के शाखा सचिव डॉ अभिषेक मित्तल ने कहा कि भारत विकास परिषद के पांच संकल्प सूत्र में एक सूत्र सेवा भाव भी है जिसके तहत प्रतिवर्ष हिंदू नव संवत्सर से एक दिन पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद करता आया है,जिसके तहत इस बार आम्रपाली यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है,यहां शिविर लगाने का उद्देश्य रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरुक एवं प्रेरित करना है।
भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज ने बताया कि इस वर्ष भारत विकास परिषद हल्द्वानी नगर में चार से पांच रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा,अगला शिविर 10 जुलाई को भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस पर आयोजित किया जाएगा।
वही सुशीला तिवारी अस्पताल ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉक्टर सलोनी उपाध्याय ने बताया कि रक्तदान शिविरों का आयोजन कम होने के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी है,कई बार इमरजेंसी केस में एक से 10 यूनिट तक रक्त बिना रक्तदाताओं के मरीज को देना होता है,थैलेसीमिया,कैंसर,गर्भवती महिलाओं की इमरजेंसी के समय बिना रक्तदाता के रक्त देना मरीज की जान बचाने के लिए प्राथमिकता ब्लड बैंक की होती है,यदि समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन हो सके और समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसके प्रति जागरूक हो तो रक्त की कमी से किसी की भी जान नहीं जाएगी।
इस दौरान आम्रपाली संस्थान से डॉक्टर अभिजीत ओझा प्राचार्य,नवीन पंत, अर्पिता उप्रेती,निर्मल जोशी,करुणा तो शिविर सहयोगी भारत विकास परिषद से भगवान शाही जी रीजनल सहायक महासचिव,भवानी शंकर नीरज,डॉक्टर अभिषेक मित्तल,मयंक मित्तल,मिताली मित्तल,डॉ मोनिका मित्तल एवं सुशीला तिवारी ब्लड बैंक की टीम से डॉक्टर सलोनी उपाध्याय,सुषमा,प्रियंका,पारुल खालिद इत्यादि मौजूद रहे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +9192586 56798