रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज फिर एक बार चर्चा का विषय बना हुआ है,जहां छात्र चिकित्सक बनने आते हैं,लेकिन रैगिंग का खेल हल्द्वानी में रुकता नहीं आ रहा लगातार।
रैगिंग होती है,कई बार मामला इतना बढ़ जाता है की मारपीट शुरू हो जाती है ऐसा लगता है कि मेडिकल कॉलेज दंगल का अखाड़ा बन चुका हो।
पिछले कुछ वर्षों की बात करें तो 7 से 8 बार रैगिंग की खबरें मेडिकल कॉलेज से निकलकर सामने आई है,2018 में भी जूनियर सीनियर के बीच मारपीट हुई थी,वर्ष 2019,2022 2023 और अब 2024 लगातार मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के वीडियो वायरल होते हैं,मारपीट के वीडियो वायरल होते हैं।
गुरुवार को भी जूनियर एवं सीनियर छात्रों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई और मेडिकल के सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्र को पीट दिया गया,मामला कुछ इतना बड़ा की जानकारी यह भी है कि हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे तक पत्थर मार कर फोड़ दिए गए।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ने इसका संज्ञान लिया है और कहा है कि “कॉलेज में अराजकता करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,वर्तमान में जो घटना हुई है वह फिलहाल ऐसा लग रहा है कि छात्रों के बीच आपसी विवाद रहा परंतु इसे रैगिंग की नजर से देखकर भी जांच की जाएगी,आज इस प्रकरण की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी”
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +9192586 56798
Discussion about this post