How To Reduce Belly Fat: लटकती हुई तोंद से हो गए हैं परेशान तो आज से ही शुरू कर दें इन तीन बीजों का सेवन. कुछ ही दिनों में दिखेगा ऐसा असर लोग पूछेंगे वजन कम करने की तरीका।
वजन कम करने के लिए बीज | Seeds For Weight Loss
1-अलसी के बीज
अलसी के बीजों में कई आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. इसके साथ ही इसमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, ओमेगा 3. बता दें कि ये सभी वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. लेकिन इसके बीज में पाया जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर की एक्सट्रा चर्बी को पिघलाकर कम कर देता है. यह बढ़ी हुई तोंद को भी कम करने में मदद करता है.
2-चिया सीड्स
चिया सीड्स का सेवन से पेट के मोटापे को कम करने के लिए किया जा सकता है. यह मोटापे को कंट्रोल करने फायदेमंद होता है. चिया सीड्स में पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, जिंक, आयरन, कैल्शियम सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. हर रोज सुबह खाली पेट इनका सेवन मोटापे को कम कर सकता है. इसके सेवन से बढ़ी हुई तोंद भी कम की जा सकती है.
3- सूरजमुखी के बीज
सूरजमुखी के बीज में फाइबर, प्रोटीन, कार्ब्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इनका सेवन करने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. यह मोटापा कम करने में फायदेमंद होने के साथ आपके पाचनतंत्र को भी दुरूस्त बनाए रखने में मदद कर सकता है।