-
नारी निकेतन केदारपुरम में आयोजित हुआ एक दिवसीय निःशुल्क हेल्थ कैंप
-
103 संवासिनियों सहित कुल 130 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
-
ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच और मुफ्त दवाइयों का वितरण
-
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने दिया चिकित्सकीय परामर्श
-
संवासिनियों ने जताया श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के प्रति आभार
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से सामाजिक सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए नारी निकेतन केदारपुरम, मोथरोवाला रोड में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 103 संवासिनियों सहित कुल 130 लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस विशेष शिविर का शुभारंभ जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट द्वारा किया गया। उन्होंने अस्पताल की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा, “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहते हैं। यह शिविर उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी महत्वपूर्ण जांचों के साथ मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया और आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवा दी, जिनमें शामिल रहे:
-
डॉ. रोहिताश शर्मा (न्यूरोलॉजिस्ट)
-
डॉ. कनुप्रिया (दंत रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. चेतन्य (छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. दीपांक चौधरी (त्वचा रोग विशेषज्ञ)
संवासिनियों ने डॉक्टरों को अपने बीच पाकर प्रसन्नता जाहिर की और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में जनसंपर्क अधिकारी श्री विवेक शर्मा तथा नारी निकेतन के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Discussion about this post