उत्तराखंड महंगाई के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है।बता दे कि मई में उत्तराखंड में महंगाई दर 5.75 प्रतिशत रही । यह देश की औसत महंगाई दर 4.25 फीसद से डेढ़ फीसद अधिक है। जबकि अप्रैल में उत्तराखंड में महंगाई दर 6.04 फीसद थी और तब वह देश में पहले स्थान पर था।
मार्च में महंगाई दर 6.73 तो जनवरी में 6.37 फीसद थी। जनवरी में प्रदेश में खुदरा महंगाई दर बढ़ कर 6.37 फीसद हो गई थी । दिसंबर 2022 में यह दर 6.31 फीसद थी। नवंबर में उत्तराखंड को खुदरा महंगाई में कमी आई थी। महंगाई दर नवंबर में अक्टूबर के 6.24 फीसद से 0.67 प्रतिशत घटकर 5.57 फीसद हो गई थी।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ओर से जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक देश के टॉप फाइव राज्यों की बात करें तो देश में सबसे ज्यादा महंगाई दर हरियाणा में 6.04 प्रतिशत है। उसके बाद बिहार में 6 प्रतिशत और फिर तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा महंगाई उत्तराखंड में 5.75 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश 5.21 फीसद के साथ देश में चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर झारखंड है वहां महंगाई की दर 4.97 फीसद है। देश में सबसे कम महंगाई दर वाले पांच राज्यों में सबसे कम 0.71 फीसद महंगाई दर छत्तीसगढ़ में है। इसके अलावा सबसे कम महंगाई दर वाले राज्यों में दिल्ली में 1.53, मध्य प्रदेश में 2.48, ओडिशा में 2.96 और कर्नाटक में 3.27 फीसद दर्ज की गई है।
उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में ज्यादा महंगाई
देहरादून। प्रदेश के शहरी क्षेत्र गांवों से ज्यादा महंगाई झेल रहे हैं। मई उत्तराखंड के शहरी इलाकों में महंगाई दर 6.84 प्रतिशत रही। ग्रामीण क्षेत्रों में 5.12 प्रतिशत रही। अप्रैल में प्रदेश के शहरी इलाकों में महंगाई दर 7.05 फीसद रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 5.45 प्रतिशत रही। जो कि गांवों से 1.60 फीसद अधिक रही है। मार्च में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर 6.05 फीसद थी।जबकि शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर 7.96 फीसद है जो कि गांवों से 1.91 फीसद अधिक थी।
मसालों में 17.90 फीसद महंगाई की आग देहरादून। कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल की बात करें तो मसालों 17.90 फीसद महंगाई की आग लगी है तो उसके बाद अनाज व उसके उत्पादों में 12.65 फीसद, व पर्सनल केयर आदि उत्पादों में महंगाई दर 9.92 फीसद रही है। आंकड़ों के मुताबिक तेल व वसा उत्पादों की कीमत में 16.01 फीसद की कमी आई है। जबकि सब्जियों में 8.18 फीसद की कमी आई है। मीट-मच्छी की महंगाई दर भी 1.29 फीसद घटी है।
राज्यों में महंगाई की दर
हरियाणा – 6.04, बिहार – 6.00, उत्तराखंड-5.75, उत्तर प्रदेश – 5.21, झारखंड – 4.97, राजस्थान – 4.71, तमिलनाडु -4.57, केरल-4.48, गुजरात- 4.36, हिमाचल -4.35, महाराष्ट्र-4.19, पंजाब- 4.18, पश्चिमी बंगाल -4.10, जम्मू-कश्मीर-3.92, असम- 3.53, आंध्र प्रदेश -3.43, कर्नाटक-3.27, ओडिशा-2.96, मध्य प्रदेश-2.48, दिल्ली- 1.53, छत्तीसगढ़ 0.71 (संपूर्ण भारत- 4.25)